बरेली की बेटी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए तड़प रही है लेकिन इलाज के लिए माँ के पास पर्याप्त रुपए न होने के कारण डॉक्टर बेटी खुशबू की शहनाज को ऑपरेशन की सुई हाथ मे थमा कर भगा देते हैं।अब माँ अपनी बेटी के लिए बरेली आई है।और आमजनों से उसके इलाज में सहयोग करने की आस लगाए बैठ गयी है
बरेली-बरेली की बेटी इलाज को लखनऊ में तरसती हुई,माँ मदद की लगती गुहार
