बरेली/अमरोहा _ जानकारी के अनुसार जोया में बृहस्पतिवार को कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में बरेली के अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के बाद वहां से लौटते समय बरेली के एसपी की गाड़ी के चालक अरविंद ने बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जब यह मामला बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चालक सिपाही अरविंद को निलंबित कर दिया।
दरअसल घटना की पूरी जानकारी इस प्रकार है। जनपद में थाना डिडौली क्षेत्र के जोया के पास बरेली के एक अधिकारी की कार द्वारा एक युवक को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जोया के पास एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस अधिकारी की गाड़ी की टक्कर से एक अतरासी निवासी मुराद अली की इलाज के दौरान जोया के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों के हंगामे के बाद थाना डिडौली में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जांच में पता चला कि वीडियो में जो गाड़ी थी वो बरेली के एडिशनल एसपी की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने चालक सिपाही अरविंद को निलंबित कर दिया।
थाने एवम मृतक का फोटो
जानकारी के अनुसार जोया में बृहस्पतिवार को कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने अधिकारियों की एक बैठक ली थी। बैठक में बरेली, रामपुर, मुरादाबाद,मेरठ के अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक से निकलने के बाद बरेली के एसपी की गाड़ी के चालक सिपाही अरविंद ने बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी। बाद में उसे मौके पर तड़पता छोड़ कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस फोर्स ने बिगड़ते हालात संभाले। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसा एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। मामले को संज्ञान में लेकर बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कार चालक सिपाही अरविंद को निलंबित कर दिया।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा