बरेली :आंवला के बाल विद्या पीठ ने दिया क्षेत्र को प्रतिभाओ का तोहफा

जिला बरेली के तहसील आंवला में रामनगर रोड स्थित बाल विद्या पीठ इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 98 /प्रतिशत रहा जिसमें विज्ञान वर्ग में अभिषेक एवं यश उपाध्याय ने 91%4प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया अनामिका यादव ने 90%2 दूसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का सम्मान बढ़ाया दूसरा स्थान में ही फिजा कुरैशी ने 89%4 तृतीय स्थान कला वर्ग में प्रियम सिंह ने 94%8प्रतिशत। प्रथम अवंतिका सिंह 88%6प्रतिशत दूसरा स्थान प्राची सिंह 82%4 तीसरा स्थान प्राप्त किया वाणिज्य वर्ग में तान्या गुप्ता 84%4प्रतिशत प्रथम रिद्धि खंडेलवाल ने 84%0प्रतिशत अंक हासिल किए

द्वितीय तथा अनु 81%2 तीसरा स्थान प्राप्त किया इस बार बाल विद्या पीठ आंवला सीबीएसई बोर्ड में बच्चों ने मेहनत कर अपने साथ-साथ अपने अभिभावक एवं गुरुजनों का मान बढ़ाया जिससे बच्चों में खुशी की लहर है बाल विद्या पीठ प्रबंधक पंकज गुप्ता का कहना है की हमारे कॉलेज में अनुशासन एवं शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है की आंवला में बाल विद्या पीठ के बच्चे बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन करते हैं इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन ने समस्त स्टाफ को उनकी मेहनत को देखते हुए बहुत-बहुत बधाई थी एवं बच्चों के भविष्य उज्जवल होने की सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी गुरू जनो ने आशीर्वाद दिया हमारे कालेज से पढ़कर जानें बाले बच्चे परिवार के साथ साथ इस देश का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे क्योंकि सभी माता पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाना चाहिए जिससे समाज के साथ साथ देश एवं विदेश में भी बच्चे की पहचान हो क्योंकि सरकार शिक्षा निति को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है इसका फायदा सभी को लेना चाहिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि हमारे देश के बच्चे ही हमारे आधुनिक भारत देश का भविष्य है.