बरेली-बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी शस्त्र फैक्ट्री

जनपद बरेली :पुलिस महानिदेशक उ०प्र० के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन मैं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर संसार सिंह बा क्षेत्राधिकारी बहेड़ी रामानंद राय के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा डी/123 गैंग के दो सक्रिय सदस्यों जिनमें से एक थाना शेरगढ़ हाजा की टॉप 10 सूची में नामित अभि० सतपाल पुत्र तेजराम निवासी वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कावर कस्बा व थाना शेरगढ़ जनपद बरेली जमीर उर्फ गण्ठा पुत्र शकील खाँ निवासी वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कावर कस्बा व थाना शेरगढ़ जनपद बरेली के कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए रानी के तालाब के किनारे ज्वार के खेत जंगल मो० कावर कस्बा शेरगढ़ से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 167/20 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट तथा अभि० जमीर उर्फ गण्ठा पुत्र शकील खाँ पर मु०अ०स० 168/20 धारा 3/25आर्म्स एक्ट व अभि० सतपाल पुत्र तेजराम पर मु०अ०स० 169/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हैं तथा दोनों अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनमे सतपाल पुत्र तेजराम पर पहले से ही 8 मुकदमे तथा जमीर उर्फ गण्ठा पुत्र शकील खाँ पर 5 मुकदमें पंजीकृत हैं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जिला बरेली संवाददाता शरीफ उद्दीन मंसूरी की रिपोर्ट