बरेली – बाबा गोरखनाथ लीलौर धाम पर बनते हैं बिगड़े काम।

बरेली/आंवला – बरेली जनपद की आंवला तहसील की एक ऐसा गांव लीलौर है जो किसी परिचय का मोहताज नही है । जहां महाभारत काल से जुड़ी लीलौर की प्रसिद्ध प्राचीन लीलौर झील पर्यटन क्षेत्र जो उसी गांव लीलौर में बाबा गोरखनाथ जी महाराज हर प्रकार की समस्याओ को दूर कर रहे है। बताया जाता है। रविवार को बाबा गोरखनाथ लीलौर धाम पर भारी तादात में मरीज पहुंच रहे है। जहां मरीजों को मिनट भर में आराम मिलता है बरेली जनपद के फरीदपुर की निर्मला देवी बताती है कि वह अपने। छोटे बेटे की बहु को लेकर तमाम अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन कहीं भी आराम नहीं मिला फीर अक्टूबर 2023 में वह अपनें बेटे की बहू को लीलौर गोरखनाथ धाम आयीं और आज वह पुरी तरह से ठीक है । बताया गया कि जनपद बदायूं के पवित्र सिंह चौहान बताते है। एक वर्ष पूर्व पुरा का पुरा परिवार कष्ट में था। हर प्रकार से परेशान रहता था आज सब कुछ ठीक है। एक वर्ष से लगातार बाबा गोरखनाथ लीलौर धाम पर आ रहा हूं। आगे जनपद शाहजहांपुर के किरन सिंह बताते है। की घर परिवार बिमारी से काफी समय परेशान था बाबा गोरखनाथ लीलौर धाम पर आने के बाद परिवार हर प्रकार से सही है । बाबा गोरखनाथ धाम लीलौर के गुरु जी राजेश कुमार। सिंह बताते है ।यहां पर बाबा गोरखनाथ की क्रपा बरस रही है जिससे मरीज ठीक ठाक हो रहे है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा