1076 जनपद में दहेज के लालची पति और अन्य ससुरालियों ने नवविवाहिता की हत्या की कोशिश की। साजिश में नाकाम रहने पर मायके वालों के सामने ही मारपीटकर उसे घर से निकाल दिया। आरोपी पति की झूठी तहरीर पर तो अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश फर्स्ट (फेमिली) कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर सुनवाई की जा रही है लेकिन पीड़िता की शिकायत पर कई माह बाद भी भोजीपुरा या शेरगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी है। मुख्यमंत्री के महिला हेल्प लाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज करवाने, एसएसपी दफ्तर के लगातार चक्कर काटने के बाद भी बेचारी को इंसाफ नहीं मिल पाने पर अब पीड़िता ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
थाना शेरगढ़ के गांव पीपलसाना खातियान निवासी प्रियंका कटियार उर्फ कामिनी पुत्री अवनीश कटियार (24 वर्ष) ने एसएसपी बरेली, मुख्यमंत्री उप्र और राज्य महिला आयोग को भेजे शिकायतीपत्रों में लिखा है कि उसका विवाह 26 अप्रैल 2022 को थाना भोजीपुरा के ग्राम इटौआ केदारनाथ के विशव कटियार उर्फ राम पुत्र वेदप्रकाश संग हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। हैसियत से भी बढ़कर सभी मांगें पूरी करते हुए दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, फ्रिज, डबल बैड, डायनिंग टेबल, कीमती जेवरात समेत 15 लाख का घरेलू सामान भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और विवाह के बाद से ही डबल डोर फ्रिज, बहुत महंगा एलईडी स्मार्ट टीवी की नई फरमाइश करते हुए उसे कम दहेज लाने का ताना देते हुए बात-बात पर अपमानित और शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उत्पीड़न बढ़ने पर पिता ने मोटे सूद पर कर्जा लेकर और नानी ने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर डबल डोर फ्रिज और मुंहमांगा एलईडी स्मार्ट टीवी खरीदकर भिजवा दिया लेकिन पति और अन्य ससुरालियों द्वारा नवविवाहिता के उत्पीड़न का सिलसिला बंद नहीं हुआ। अब ये लोग इन्वर्टर, सोने की चेन और दो लाख रुपये नगद मायके से लाकर देने का दबाव बनाने लगे।
आरोप है कि 12 अक्तूबर 2023 को पति विशव कटियार उर्फ राम, सास कमलेश, ससुर वेदप्रकाश, चचिया ससुर प्रेम बाबू, ओम बाबू, चचिया सास सुशीला, ननद गंगा, ननदोई लाल बहादुर और अविवाहित ननद मोना ने कमरे में अकेली सो रही बहू प्रियंका को दबोचकर गला घोंटने की कोशिश की। नाकाम रहकर जिंदा जलाकर मारने का भी प्रयास किया। प्रियंका की गरदन पर गला घोंटने और हाथ पर जले हुए का निशान कातिलाना हमले की गवाही भी दे रहे हैं।
आरोप यह भी है कि प्रियंका की गुहार पर उसी दिन मायके वाले समझाने आए तो उनकी भी बेइज्जती की और उनके सामने ही मारपीटकर, गाली-गलौज करते हुए शरीर पर पड़े कपड़ों में प्रियंका को घर से निकाल दिया।
कुछ दिन बाद पिता, फौजी मामा संजीव कटियार ने कई संभ्रांत लोगों के साथ प्रियंका की ससुराल जाकर उसके पति और अन्य ससुराली जनों को समझाते हुए बहू को घर लाने को कहा लेकिन सब गालीगलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। यहां तक कि दो दिन पहले भोजीपुरा थाना गेट पर भी आरोपी पति ने नवविवाहिता के फौजी मामा से गाली-गलौज, बदसलूकी की।
आरोप है कि अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश फर्स्ट फेमिली कोर्ट में तो विशव की झूठी तहरीर पर डेढ़ माह पहले ही नवविवाहिता के विरुद्ध एफआईआर लिख ली गई है लेकिन प्रियंका द्वारा भोजीपुरा, शेरगढ़ थानों में तहरीर देने और लंबे अरसे से चक्कर काटने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। एसएसपी से लिखित शिकायत के बाद भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। पूछने पर शेरगढ़ थानाध्यक्ष ने कह दिया कि कोर्ट का आदेश आने के बाद ही एफआईआर दर्ज हो पाएगी। मजबूर होकर प्रियंका ने अब राज्य महिला आयोग को आनलाइन शिकायत भेजी है। अब देखना है कि पीड़िता की तहरीर पर दबंग, बिगड़ैल ससुरालियों के विरुद्ध एफआईआर कब तक दर्ज हो पाएगी और उसे इंसाफ आखिर कब तक मिल पाएगा।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा