बरेली – अतिहर्ष पांडे ने 92.8% अंक हासिल कर सिरौली का किया नाम रोशन

आँवला – सिरौली नगर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं इसी कड़ी में हाई स्कूल (Central Board of Secondary Education) की परीक्षा में सिरौली के छात्र अतिहर्ष पांडे ने मुरादाबाद गांधी नगर पब्लिक स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र अतिहर्ष पांडे के रिजल्ट के बाद से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। अति हर्ष पांडे के पिता रविदत्त पांडे सिरौली राष्ट्रीय कृषि एवं उद्योग इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं बेटे की इस कामयाबी पर पिता का सीना भी चौड़ा हो गया है। अतिहर्ष पांडे ने गणित में 96 अंक हासिल किए। सभी 6 विषय में उन्हें कुल 92.8% अंक मिले। अति हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता-पिता को दिया अतिहर्ष पांडे अपने स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही अपनी सिरौली क्षेत्र का भी नाम किया है। अतिहर्ष पांडेय निवासी सिरौली के पांडेय मोहल्ले के हैं। अति हर्ष पांडेय को 500 में से 464 अंक हासिल हुए हैं जो 92.8% है। स्कूल सूची में अतिहर्ष दूसरे स्थान पर हैं। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा