आँवला – बिशारतगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर चंपत पुर गांव में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर रविवार को कलश विसर्जन सह शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल कन्या, महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल खेला। इस अवसर पर 151 सुहागिन, कुंवारी कन्याओं महिलाओं के द्वारा पूर्व में कथा स्थल पर रखे जल से भरे कलश को नगर भ्रमण के पश्चात वापस रामगंगा में मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित किया। इस दौरान जय माता दी, राधे-राधे, की गूंज से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा। विसर्जन शोभा यात्रा में कथा वाचिका बाल योगी शीतल कृष्ण शास्त्री मधुर एवं बाल योगी रौनक कृष्णा शास्त्री मधुर ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञाचार्य पंडित विजय कृष्ण शास्त्री जी ने उपस्थित भक्तों को गुरुजनों एवं माता-पिता को सम्मान देने, गौ सेवा करने, वृद्ध, गरीब असहायों की मदद करने की सीख देते हुए सदैव परोपकार करने की बात कही। वहीं शोभायात्रा में मोरपाल प्रजापति ने इस प्रकार के धाद्गमक आयोजन के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव का माहौल पवित्र हो गया है। ग्रामीणों में आपसी सहयोग, प्रेम भाव व परोपकार की भावना आती है। इसके पूर्व भागवत कथा पंडाल में हवन भी किया गया। इस अवसर पर अंकुर प्रजापति ,चंदन भैया, रजत प्रजापति ,अजय गोले ,रिंकू गोले, रंजीत चिमटा वाले ,प्रदीप प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति ,हरिशंकर ,राजेश राजपूत ,मोहित सिंह, अमन, सुशील, धर्मवीर, गोपाल राठौर ,मुनीष ,आकाश राठौर, परमानंद कश्यप ,प्रवेश दक्ष, अरविंद ,विजय दक्ष राना, सहित सैकड़ों की संख्या में आयोजन समिति के लोग एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा