बरेली-विधानसभा अध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका पर साधा निशाना

बरेली-भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ की बरेली जनपद के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष माननीय श्री आत्माराम गंगवार जी, के मोहल्ला गुलशन नगर के आम रास्ते सभी पूरी तरह से खराब है कींचड़ व जल भराव के कारण यहाँ से निकलना अत्यधिक मुश्किल है हल्की सी बारिश में भी रास्ते तालाब का रूप ले लेते है यह समस्या सिर्फ आम रास्तों की ही नहीं बल्कि मोहल्ला गुलशन नगर के ज्यादातर गलियों और रास्तों का यही हाल है जिस भी गली में जाओ वहाँ गंदे पानी से भरी सड़को का ही नजारा देखने मिलेगा पिछले कई वर्षों से गुलशन नगर वासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है हर समय गन्दा पानी घरों के आस पास जमा होने के कारण मक्खी-मच्छरों ने यहाँ डेरा डाल लिया जिससे कई संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।। इस समस्या को देखते हुऐ कई बार गुलशन नगर वासियों ने नगरपालिका में इसकी शिकायत भी की लेकिन परिणाम स्वरूप कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं ली गयी मोहल्ला गुलशन नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी- प्रणित भरतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री आत्माराम गंगवार जी का भी कहना है कि वह स्वयं पिछले माह माननीय उपजिलाधिकारी महोदय जी के पास इस समस्या के निवारण की आशा से ज्ञापन देने गये थे उम्मीद थी कि इस समस्या का समाधान होगा परन्तु वहाँ से भी सिर्फ कोरा आश्वासन ही प्राप्त हुआ। रास्तों का हाल दिन व दिन अत्यधिक खराब होता जा रहा है। इस खबर को प्रकाशित कराने के माध्यम से मेरा मकसत माननीय अधिकारी गणों का ध्यान इस समस्या की तरफ पुनः आकृष्ट कराना है ताकि इस समस्या का निवारण शीघ्र अति शीघ्र हो सके और लम्बे वक़्त से चली आ रही इस समस्या से मोहल्ले वासियों को निजात मिले।। जिसमें मोहल्ले के लोग मौजूद रहे आत्मा राम गंगवार अध्यक्ष विधानसभा नवाबगंज बरेली भारतीय श्रमिक कर्मचारी महासंघ शिवांगी गंगवार गुलशन नगर देवेंद्र सिंह गंगवार दुष्यंत गंगवार एडवोकेट मुकेश गंगवार दीप सताधार धर्मपाल फौजी डालचंद गंगवार भरत वीर गंगवार राजेश्वर गंगवार आदि सभी मोहल्ले के लोग मौजूद रहे