बरेली:भदपुरा ब्लॉक में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

बरेली : क्योलडिया क्षेत्र पंचायत की बैठक में पूर्ति विभाग के खिलाफ सदन ने निंदा प्रस्ताव पास किया एक करोड़ के प्रस्ताव पास भदपुरा ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत की बैठक आज कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार हुई बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार नेकी व संचालन खंड विकास अधिकारी चंद्रमोहन कन्नौजिया ने किया बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि पर विचार किया गय बैठक में इसी दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष क्षेत्रपाल गंगवार व उपाध्यक्ष अजय गंगवार ने खंड विकास अधिकारी से पूछा कि सभी ब्लाकों में पक्के कामों की स्वीकृति होती है लेकिन भदपुरा ब्लॉक में पक्के कामों की स्वीकृति नहीं होती है प्रधान संघ अध्यक्ष और और उपाध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की जब खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अब भदपुरा ब्लॉक में भी पक्के कामों की स्वीकृति होगी इस पर प्रधान शांत हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य नरोत्तम मुन्ना ने जननी सुरक्षा योजना की सूची पिछली बैठक में मांगी थी लेकिन सूची उपलब्ध नहीं कराई गई सदन ने पूछा की चिकित्सा अधिकारी ने सदन की गरिमा का ख्याल नहीं रखा इस पर सदन में चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा गया पूर्व ब्लाक प्रमुख ने एपीओ मनरेगा से पूछा कि मरगा पुर मर गई या में 3 पशु आश्रय स्थल के स्टीमेट बने जिनमें से दो स्टीमेट नेट से गायब कर दिए गए अब इन पशु आश्रय स्थल का भुगतान कैसे होगा जिस पर एपीओ जवाब नहीं दे सके उप जिलाधिकारी नवाबगंज वेद प्रकाश मिश्रा ने सभी ग्राम प्रधानों से अपने-अपने क्षेत्र में पराली न जलाने के लिए गांवों में बैठकें करने को कहा उन्होंने कहा जिस गांव में पराली जलेगी तो वहां के ग्राम प्रधान लेखपाल बा सचिव और थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही सदस्यों ने उप जिलाधिकारी से पूछा कि धान क्रय केंद्र नहीं खुल रहा है इस पर उन्होंने बताया कि भटपुरा में एक क्रय केंद्र है बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज राठौर ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में 145 केन्द्र चल रहे राजकीय पोषण सप्ताह मनाया गया पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज यादव ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मुंह पका खुर पका टीकाकरण के अभियान के बारे में बताया एडीओ आईएसबी गिरीश पंत में बताया कि समूह आत्मनिर्भर बनने का तरीका है हर गांव में समूह बने समूह बनने से गांव में योजनाओं का लाभ मिलेगा प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह बनना जरूरी है बैठक में पूर्ति विभाग से कोई कर्मचारी मौजूद ना होने पर सदन ने पूर्ति विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया महिला कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है बैठक में लगभग एक करोड़ के प्रस्ताव पारित किए गए पूर्व ब्लाक प्रमुख नरोत्तम मुन्ना ने थर्मामीटर किट मैं एसआईटी की जांच प्रदेश में चल रही है जिसमें ग्राम प्रधानों का कोई रोल नहीं है ग्राम प्रधान और आशा के संयुक्त हस्ताक्षर से स्वास्थ्य विभाग ने 48 सौ रुपए में यह क कोरोना जांच किट की खरीदी थी उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आप प्रमाण पत्र दें कि इस खरीद में ग्राम प्रधानों का कोई रोल नहीं है बैठक में पंचम वित्त 15 वा वित्त की कार्य योजना पर विचार किया गया मनरेगा की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई साथ ही एडीओ सहकारिता पर भी सदन में 1 वर्ष में भी जवाब ना देने पर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग सदन द्वारा की गयी बैठक मे तहसीलदार प्रदीप रमन सीडीपीओ नीरज राठौर जे ई धर्मेंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज यादव प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर मुगीश जिला पंचायत सदस्य शशि कपूर बीरेंद्र गंगवार देवकीनंदन गंगवार ग्राम प्रधान बेदपाल मौर्य एडवोकेट सुमित वर्मा मोहम्मद फारूक अब्दुल इस्लाम शमशुल हसन मंगली प्रसाद अजय गंगवार गिरजा शंकर हरिनंदन हरीश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य डाक्टर मुस्ताक आविद ग्राम विकास अधिकारी नरेश राठौर मोहम्मद अमजद अरविंद पांडे विकास पटेल सुनील माथुर राजू बिशाल उत्तम कुमार समेत सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे