आँवला – आँवला कोतवाली क्षेत्र के गांव दरावनगर निवासी तबस्सुम पत्नी आरिफ ने बताया उसके गांव में 15 माह पूर्व में हुई आगजनी घटना की बताया उसने 10 मार्च 2021 को बरेली सीजेएम अदालत में भी आँवला थाने में दर्ज अपराध मुकदमा 423 की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई उसके पीछे भू माफिया किस्म का परिवार पीछे पढ़ा है चार मामले पहले से हैं परिवार पर दो ग्राम समाज जगह कब्जाना तीसरा मामला मेसर पति उम्मीद बानो 15, जून 2020 को एक अवेध पौनिया एक अवेध कारतूस सहित जेल भी जा चुका है चौथा मामला 20 जून 2020 मेसर के पुत्र गण रिजवान फरमान ने गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की थी जिसमें उस व्यक्ति की आंख में चोट आई थी यह उस परिवार का पांचवां मामला है अपराध मुकदमा 423, 2020 धारा 435 में उम्मीद बानो पत्नी मेसर ने अपने बयानों में बताया है कि उसने अपनी खाली पड़ी जगह में अपने हाथों से मट्टी की झोपड़ी बनाई थी जिसमें उसका भूसा और दस बोरे गेंहू के जल कर राख हो गए थे जबकि साफ लिखा है घटना 15 सितंबर 2020 को रात दस बजे मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंच गई थी और आग से हताशा ना हो इसलिए मौके पर डायल 112 पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पा लिया था तबस्सुम को डर है कहीं
विवेचक श्री मान हरि किशोर मोरया उसे और उसके पति आरिफ को झूँटे मुकदमे में फंसाकर जेल ना भेज दे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा