बरेली/आँवला – थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्राधिकारी आँवला एवं उप जिला अधिकारी ने संपन्न की पीस कमेटी की बैठक।

आँवला – थाना सिरौली में आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा, कावड़ यात्रा को लेकर क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा एवं उपजिलाधिकारी एन राम ने पीस कमेटी की बैठक संपन्न की। क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि ईद उल जुहा पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल नहीं की जाएगी.। कुर्बानी के बाद साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करें। आपस में ऐसा मैसेज एक दूसरे को फॉरवर्ड ना करें जो भड़काऊ हो। त्योहारों पर पुलिस का सहयोग करें। आपस में सौहार्द हर बनाकर रखें। सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा ना करें। त्योहारों पर नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में साफ-सफाई विशेष ध्यान पूर्वक की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी सिरौली को दिशा निर्देश जारी किए। क्षेत्र अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी थाना प्रभारी सहित नगर सिरौली में पैदल गस्त किया। कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने किया। इस अहम बैठक में थाना सिरौली क्षेत्र के सभी गांव के प्रधान एवं नगर सिरौली के धर्मगुरु अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल मंत्री इकलाश अली, आशीष कठेरिया, अशोक पांडे, संदीप गौड़, अंकित पांडे उर्फ बिट्टू पांडे ग्राम प्रधान धनौरा गौरव पांडे, कथावाचक अवनीश शर्मा सिरौली चेयरमैन प्रत्याशी कयूम खान, सभासद अकरम अली,याकूब खान आकिल खान, रवि पाल, जगतपाल प्रजापति, प्रमोद ठाकुर, जितेंद्र सिंह,आदिल मेंबर,उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा