बरेली/आँवला – प्रतिभाएं संसाधनों की मौहताज नहीं- सत्यदेव आर्य।

आँवला – दिनांक 03 अप्रैल 2022 को विवेकानंद युवा विकास समिति के तत्वावधान में जीनियस कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान भुता में एक दिवसीय “कैरियर कॉउंसलिंग प्रशिक्षण” का आयोजन किया गया जिसमे भुता के विभिन्न गांव के युवाओं ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण का शुभारंभ श्री सत्यदेव आर्य के द्वारा किया गया उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नही है गांव के युवाओं में आगे बढ़ने का जज्बा है लेकिन उचित समय पर मार्गदर्शन न मिलने पर वे अपने कैरियर में सफलता हासिल नही कर पाते साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नही होतीं इतिहास इस बात का साक्षी है जितने भी योग्य पुरुष या सफल व्यक्ति हुए उन्होंने सीमित संसाधनों में ही अपने हुनर को पहचान दी है उन्होंने युवाओं को स्वंय को जानने के लिए भी कहा जिसके लिए उन्होंने स्वेट एनालिसिस के माध्यम से खुद की कमजोर और मजबूत पक्ष को भी जानने को कहा।
युवाओं में इस प्रशिक्षण के बाद एक उम्मीद और जज्बा दिखाई दिया अंत मे श्री सत्यदेव आर्य एवं उनकी टीम के द्वारा बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण में आकांक्षा,अजय, हरप्रीत, सुभाष, सुशील, अनुज, विनोद आयोजक रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा