आँवला – बरेली रामपुर एमएलसीं चुनाव में शनिवार को विकासखंड रामनगर में 174 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।नगर पालिका परिषद ऑवला के चेयरमैन सहित 24 सभासदों ने मतदान किया।सिरौली नगर पंचायत के 15 मे से 15 मत डाले गए।एमएलसी चुनाव में तीन दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुँवर महाराज सिंह,समाजवादी पार्टी से मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना,आजाद समाज पार्टी से अच्छन अंसारी एडवोकेट चुनाव मैदान में थे।
रामनगर ब्लॉक सभागार में नगर पालिका आँवला,नगर पंचायत सिरौली के चैयरमैन और सभासद के अलाबा ब्लॉक रामनगर क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित 174 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।रामनगर में टोटल 179 मतदाता हैं।पांच मत किसी कारणवश नहीं डाले जा सके।रामनगर ब्लाक सभागार में सुबह 8:00 बजे से ही वोट पड़ने शुरू हो गए थे।दोपहर 1 बजे तक लगभग 54% मतदान हो चुका था।179 वोट पड़ने के लिए सुबह से ही बहुत धीमी गति से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई।चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ।रामनगर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय बने हुए थे।इस दौरान चेयरमैन संजीव सक्सेना,मित्रपाल सिंह,यशु गुप्ता,वीरेंद्र सिंह बीरू,रामवीर प्रजापति,अमर मौर्य,रजत राज प्रेमी,लीलौर बुजुर्ग राम रोशनी देवी,ग्राम प्रधान आनन्दपुर उर्फ उदयभानपुर रामप्रकाश,ग्राम प्रधान रेवती फहीम, आदि लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू दादा,डॉ.इन्द्रपाल सिंह यादव,आशु सिंह एडवोकेट,अरविंद यादव,नरेश वर्मा,दीपचंद वर्मा,सीपी सिंह,रवि विश्वास,सुरेन्द्र वर्मा आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा