बरेली – आवँला पुलिस का अत्याचार या इंसाफ रिक्शा चोरी की घटना खोलने में कही कोई बेगुनाह न फंस जाए।

आँवला – रिक्शा किराये पर चलाने वालों को रात भर पीटा गया आवँला चौकी का कार्यभार जबसे अमित कुमार ने संभाला है न तो उनको आवँला की जनता समझ पा रही है न ही कोई नेता । शहर में हुई चोरी की घटनाओं को जल्द से जल्द जुलझाने के लिए रात ऐतिहासिक शहर के मोहल्ला नालापार निवासी दो नोजवानो को पकड़ा जो पिछले कई वर्षों से किराये पर रिक्शा चलाते हैं उनको सबके सामने पीट कर थाने ले जाया गया । वह चीख चीख कर कहते करे कि 150 रू रोज के किराये पर रिक्शा चलाते हैं इन जैसे शहर में सैकड़ो हैं । आज शहर की पुलिस पर सवाल उठ गया है कि कही पुलिस जल्द वाजी में किसी बेगुनाह को न फसा दे । अब तक के पहले कस्बा इंचार्ज हैं जिनसे संपर्क करो तो नंबर तक नही लगता है । फिलहाल पुलिस को चोरी की घटनाएं खोलकर दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा