आँवला – सिरौली नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दो दोनो से डॉक्टर के नही आने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है ।आज अस्पताल में देखा गया कि डॉक्टर नही थे उनकी कुर्सी खाली पड़ी थी अस्पताल में मात्र एक् फार्मेसिस्ट बैठा लकीर पीट रहा था तमाम मरीज बाहर बैठे डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे । पता चला कि डॉक्टर दो दिनों से अस्पताल नही आए यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के विपरीत डॉक्टर 75 किमी दूर बरेली से आकर यहाँ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते है जबकि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि जो जहाँ तैनात है वह तैनाती स्थल पर ही रहे ।यहाँ सिरौली नगर की 50 हजार की आबादी के अलावा इलाके के 50 गांवों के लोगो की चिकित्सा सुविधा के लिए स्थित इस अस्पताल में मात्र एक ही डॉक्टर की तैनाती है जिनके छुट्टी पर चले जाने या नही आने पर फार्मेसिस्ट अस्पताल चलाता है । जिसके चलते मरीजो के लिए सरकारी चिकित्सा सुविधा का भरपूर लाभ नही मिल पाता सिरौली के लोगो ने यहाँ डाक्टरो एवं अन्य स्टाफ में बढ़ोतरी की मांग की उधर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार ने बताया कि वह कल गए थे आज शनिवार की छुट्टी है कल रविवार को अस्पताल आएंगे ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा