बरेली/आँवला – कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह ब रंजीत बिसारिया ने किया इस अवसर पर रंजीत बिसारिया ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा पवित्र है। कुछ लोग अनैतिक आचरण से इसे बदनाम करने की कोशिश करते है, उन पर कलम के सच्चे सिपाही नजर रखें। पत्रकारिता को बदनाम न होने दें।
वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह ने पत्रकारिता कोई।रोजगार का साधन नही है बल्कि लोगो को सही न्याय दिलवाना ही सच्ची पत्रकारिता है
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र सक्सेना जी संत प्रसाद शर्मा जी आकाश गुप्ता जी संजीव गुप्ता जी विमल शर्मा जी रामू कठेरिया जी परशुराम वर्मा सयोंजक कुनाल आर्य सचिन सक्सेना जी सद्दाम खान सुनील सिंह अब्दुल्लाह अंसारी बबलू सागर अर्जुन दिवाकर अदनान खान अंकित सिंह अनिकेत कुमार सच से कनेक्शन के चीफ एडिटर विशाल सक्सेना जी उपस्थित रहे
राजकमल चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ