बरेली-/आँवला – महाशिवरात्रि पर गुलड़िया गौरीशंकर मंदिर में उप जिलाधिकारी एनराम व क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा आँवला ने किया जलाभिषेक।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ के गुलड़िया गौरीशंकर में शिव मंदिर काफी सिद्ध पीठ मंदिर है सावन माह के शिव तेरस पर शिव भक्तों ने जगह जगह गंगा मां से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया इस मौके पर हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों के साथ जल अभिषेक कर भगवान शिव से अपने व अपने परिवार एवं देश रक्षा की प्रार्थना की इस मौके पर आँवला उप जिलाधिकारी एन राम क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने भी गौरी शंकर गुलडिया भगवान शिव पर जलाभिषेक किया इसके साथ साथ मेले की व्यवस्थाएं देखी साथ में काफी पुलिस फोर्स मौजूद रहा सिरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार अपने दल बल के साथ मेले की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए लगातार भ्रमण करते रहे जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया गौरी शंकर गुलड़िया में बायो ऑर्गेनिक प्लांट कसूमरा के सीएमडी नेहाल सिंह ने गौरी शंकर गुलड़िया में शिव भक्त तो के लिए चौथे भंडारे का भव्य आयोजन कराया।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा