बरेली/आँवला – पुलिस की सांठगांठ से चल रही मीट की दुकान, आँवला एसडीएम एन राम ने कराई बंद।

आँवला – सिरौली कस्बे में पुलिस की सांठगांठ से चल रही मीट की दुकान को एसडीएम के आदेश के बाद छापा मारकर बंद करा दिया मौके से दो लोगों को आधा कुंतल मांस के साथ पकड लिया जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। सावन माह के आरंभ होते ही सीएम ने सख्त निर्देश दिए थे कि सड़क किनारों पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन सिरौली में सीएम के इस आदेश की जमकर अवहेलना हो रही थी। और यहां सिरौली में बेअसर दिखाई दिया। यहां स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से कस्बे में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पशुओं का मांस बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना एसडीएम को मिली। बुधवार को एसडीएम ने छापामार कर दुकान बंद कराने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम के आदेश पर सिरौली पुलिस हरकत में आई और एक मीट की दुकान पर छापा मार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने अली अहमद और युनुस को मांस बेचते हुए पकड़ लिया जबकि इनका तीसरा साथी वसी कुरैशी भागने में सफल रहा। साथ ही मौके से क़रीब आधा कुंतल मांस और तौल करने का कांटा, वाट,भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा