आँवला – बारिश का मौसम शुरू होते ही बिजली खम्बों पर करंट उतरने लगे है। जिसकी चपेट में आने से जानवर मरने लगे हैं ।दो दिन के अंदर क्षेत्र में आधा दर्जन पशु करंट की चपेट में आने से मर गए हैं। इस घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है।
शनिवार को बारिश के बाद बिजली के खंभों पर करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से छः भैंसों की मौत हो गई है। ग्राम गुलड़िया गौरीशंकर के रामवीर की माँ भैंस को नल पर पानी पिलाने ले गई ।उसके समीप लोहे के पोल पर केविल कटने के कारण करंट उतर आया और भैंस के चपेट में आने से मौत हो गई ।जबकि दोपहर बाद इसी क्षेत्र के ग्राम मोहर सिंह गोटिया के दोदराज और दूल्हा सिंह की एक- एक भैंस शनिवार को करंट की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गई हैं ।जबकि शुक्रवार को ग्राम कतुरोई ठाकुरान एवं ग्राम हाफिजगंज में तीन भैंसों की मौत हो गई है। 24 घंटे में हुई इन घटनाओं से विद्युत विभाग की लापरवाही की पोल खुलती नजर आ रही है ।सभी घटनाएं खंभों पर करंट आने के कारण हुई हैं। गुलड़िया के रामवीर ने बताया पिछले 3 दिनों से खंभे पर करंट आने की शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों से की जा रही थी ।लेकिन ,किसी ने नहीं सुना ।जबकि दोदराज और दूल्हा सिंह ने बताया की खुले तार पोल पर रखे हुए हैं। इसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद विभाग ने तारों को ठीक नहीं कराया। इसका खामियाजा उनके जानवरों की मौत से उठाना पड़ा है।इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
” क्षेत्र में तीन जगह से जानवरों के करंट से मरने की सूचना आयी है ।कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है । लोग खुद और जानवरों को भी खम्बों से दूर रखे।—सुनील कुमार ,जूनियर इंजीनियर पुन्नापुर बिजली घर।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा