इस दौरान तहसील क्षेत्र के गांव चम्पतपुर निवासी ग्रीश व अन्य ग्रामीण ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके खेत भूरीपुर के रकवे में हैं।उनके खेतों में खुला गंदा पानी चल रहा है।खेतों से गंदा पानी निकलने के कारण उनकी फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है।बह कई शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा है।कुछ दवंग पानी को आगे जाने से रोक रहे हैं।सरकारी जमीन पर भी कब्जा का पानी का निकास बंद कर रहे हैं।राजस्व ग्राम चम्पतपुर में मनरेगा से नाले को बनवा दिया जाए तो उसके खेतों को गंदे पानी से निजात मिल सकती है।उन्होंने अधिकारियों से उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।इस दौरान क्षेत्राधिकारी आँवला चमन सिंह चावड़ा,तहसीलदार आँवला आरडी वर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा