बरेली/आँवला – सीडीओ ने लीलौर झील का किया निरीक्षण।

आँवला – मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने ब्लाक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।

खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में बैठकर उन्होंने सभी कर्मचारियों से कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा।

यहाँ के निरीक्षण के बाद सीडीओ महाभारत कालीन प्राचीन लीलौर झील पहुंचे और वहां पहुंच कर झील में पानी आने के स्त्रोत के बारे में डीसी मनरेगा गंगाराम व खण्ड विकास अधिकारी रामनगर आशीष पाल से जानकारी ली।तो अधिकारियों ने बताया रामपुर के गांव भौंरकी की तरफ से यहाँ जल आ सकता है।बरेली जनपद की सीमा में नहर भी बना दी गई है।इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के बारे में भी जानकारी ली और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सक्सेना,करन सिंह,दिवाकर,धर्मबीर,लालाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा