आँवला – बरेली जनपद बरेली के आंवला डिपो से जो भी टैंकर निकल रहे हैं उनसे पूरा माल पहले ही अवैध रूप से निकाला जा रहा है और उसको क्षेत्रीय लोगों को दिया जा रहा है जिसमें तेल के खेल में मिलावटी तेल की भी मिलावट खोरी की जा रही है जहां पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से यह पूरा खेल खेला जा रहा है आपको हम बता दें की आंवला से निकलने वाले टैंकर जैसे ही रामनगर पार करते हैं वैसे ही टैंकरों से तेल निकालना प्रारंभ हो जाता है जिसमें बताया जाता है कि तेल माफिया पहले ही टैंकर वालों को यह अवगत करा देते हैं कि माल कहां उतरना है जिसमें टैंकरों द्वारा खूब तेल का खेल खेला जा रहा है उधर आपको बता दें कि इस पूरे खेल मैं छूट भैया नेता भी शामिल है जिसमें तेल के खेल में आपको बता दें सिरौली थाना क्षेत्र की चेकपोस्ट विष्णुपुरी बगिया चौराहा आगे निकलते ही टैंकरों से तेल निकालने के लिए खासा इंतजाम किए गए हैं जिसमें जिसमें कई ढाबा के नाम शामिल हैं ढाबा तो केवल नाम के लिए चल रहे हैं असल रूप से वह अवैध तेल के अड्डे हैं जहां पर खूब बढ़-चढ़कर तेल का खेल खेला जा रहा है और इस पूरे खेल में कुछ अधिकारी भी शामिल है जहां पर पूरे तेल के खेल में हजारों लीटर तेल अवैध रूप से इधर उधर उतार कर माफियाओं द्वारा तेल किरै विक्रय किया जाता है और यदि कुछ आलाकमान इस पूरे खेल में प्रशासन शामिल नहीं है तो कैसे तेल का खेल फल फूल रहा है जहां योगी सरकार हर गलत काम करने वालों पर लगाम कसने का काम कर रही है वहीं पर उन्हीं की सरकार में बैठे कुछ अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे है यदि वह अधिकारी अपना काम ईमानदारी से करें तो शायद इतने बड़े स्तर पर तेल का खेल नहीं किया जा सकता जबकि बीते कुछ समय पहले एक एथेनॉल का टैंकर पकड़ा भी गया था जिसका टैंकर चालक जेल भेजा गया था लेकिन आज तक प्रशासन जांच मे इस का पता नहीं लगा पाया इस पूरे तेल के खेल में कौन-कौन शामिल है जबकि योगी सरकार हर मामले में सख्त है तो फिर यह पूरा खेल कैसे खेला जा रहा है तेल के खेल का मामला सवाल खड़े करता है क्या सभी की कहां पर खेला जा रहा है तेल का खेल यदि नहीं तो फिर कैसे नहीं हो रही तेल माफियाओं पर कार्रवाई जहां पर धावा धर्म कांटा सभी तेल के अवैध तेल के अड्डे बन चुके हैं अब देखने वाली बात यह होगी की शासन व प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा