बरेली/आँवला – चचेरे भाई की बरात में जा रहे युवक को डंपर ने रौंदा मौके पर हुई मौत।

आँवला – चचेरे भाई की बारात में जा रहे एक युवक को डंपर ने अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया। जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। इस अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शादी खुशियां गम में बदल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। लगभग आधे घंटे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी बब्बू (36) अपने सगे चचेरे भाई विनोद और विष्णु दोनो की बारात में सीमावर्ती जनपद बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के बरसेर जा रही थी। बरात में जाने के लिए बब्बू अकेला रह गया। 
गुरुवार रात में बरात में जाने के लिए ई-रिक्शा को ले जाने के लिए तय कर लिया। ई रिक्शा में बैठने के लिए सड़क पार कर रहे बब्बू को सामने से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बब्बू की मौत हो गई। हादसे को देख घटनास्थल पर परिवार के अन्य लोगों में चीख-पुकार मच गई। उधर डंपर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही बारात में गए तमाम लोग घटनास्थल पर वापस पहुंच गए। इस अचानक मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई, और शादी की खुशियां गम में बदल गई। आक्रोशित रिश्तेदार और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर शाहबाद कोतवाल संजय तोमर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए, और जाम खुलवाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन आक्रोशित रिश्तेदार और ग्रामीण जाम खोलने के लिए राजी नहीं थे, और डंपर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उधर सूचना पाकर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर मोर्चरी भिजवा दिया। देर रात समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा