बरेली – ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम बल्लिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता जयसवाल ने 375 ग्राम दाल वितरण पर लाभार्थियों में फूटा गुस्सा।

आँवला – तहसील आँवला ग्राम बल्लिया ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता जयसवाल से अंशु जैसवाल ने ली जानकारी तब उन्हें कोई भी संतुष्टि नहीं मिली और उन्होंने कहा की लाभार्थियों को कितनी दाल वितरित करना चाहिए लाभार्थियों को जानकारी मिली तो कि एक 1 किलो दाल प्रति व्यक्ति को आंगनवाड़ी केंद्र पर बटना चाहिएविनीता जयसवाल जी ने लाभार्थियों से किस तरह से बात करती हैं और 1 लाभार्थी को केवल और केवल 375 ग्राम दाल दे रही हैं जब उनसे कहा तो वह बहस करने लगी कि आप दाल को कम करके लाए हो तौल कराने अधिकारियों से निवेदन है कि इसको संज्ञान में लेकर इसकी जांच की जाए और बहुत ही उल्टे शब्द बोलती हैं किसी को कुछ देने की जगह रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपए प्रति व्यक्ति से मांगती हैं अगर कोई व्यक्ति ₹500 नहीं देता है तो उसे बहुत अपशब्द बोलती हैं विनीता जयसवाल आंगनवाडी कार्यकत्री कहती है कि सीडीपीओ कृष्ण चंद्र से बात कर मेरी शिकायत कर दो देखे वह क्या करेंगे मेरा मैं तो ऊपर तक रुपए पहुंचाती हूं तो उन्होंने जिलाधिकारी को भी नहीं छोड़ा ग्राम बल्लिया के इस आंगनबाड़ी कार्यकत्री से लोग बहुत परेशान है सभी जनता का यह निवेदन है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और जनता को न्याय मिले सूचना दी आशीष जायसवाल ग्राम बल्लिया उन्होंने कहा कि मैं कल सोमवार को सीडीपीओ से ब्लॉक में जाकर शिकायत करूंगा।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा