बरेली:माँ सरस्वती की पूजा कर एक गूंज संस्था ने मनाई बसन्त पंचमी

बरेली/यूपी–:–देवी सरस्वती की पूजा अर्चना कर एक गूंज संस्था के पदाधिकारियों ने बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा की मां सरस्वती देवी शब्द साधना की देवी है। वह संगीत की देवी हैं ।साहित्य की देवी हैं। वह विद्या बुद्धि और विवेक की देवी है। उनकी कृपा के बिना कुछ संभव नहीं जिस प्रकार वीणा के तार अलग-अलग होते हुए भी एक सुर से सजते हैं ।उसी प्रकार हमारी वाणी भी शब्दों को बोलती है और जब तक वीरा के तारों को नहीं छेड़ा जाएगा तब तक संगीत पैदा नहीं होता इसलिए हम सभी को देवी सरस्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए और बसंत पंचमी ऋतु का आगमन हो गया है। एक गूंज संस्था की सचिव अर्चना सिंह ने कहा देवी सरस्वती विद्या धन देने वाली देवी हैं और हम जितनी मेहनत के साथ विद्या अर्जित करेंगे उतनी ही इसमें वृद्धि हो इसलिए हम जितनी विद्या का प्रयोग अधिक से अधिक करेंगे और लोगों को पढ़ाएंगे उतना ही ज्ञान हमें अधिक प्राप्त होगा और सभी ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर ,सचिव अर्चना सिंह, प्रिया हिमांशी ,गुनगुन, आदिति, आलोक सिंह विनोद यादव ,हिमांशु, कोमल, रिंकी यादव आदि लोग मौजूद रहे।