बरेली/आंवला – बुधवार को गांव कल्याणपुर हैबतपुर थाना सिरौली में रहमान शाह निवासी ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर के घर पर जोरदार विस्फोट विस्फोटक पदार्थ से धमाका हुआ था। जिसमें रहमान शाह पुत्र जोक अली शाह व बाबू शाह पुत्र सूखे शाह तथा इसरार पुत्र होशियार व रुकसार पुत्र जुल्फिकार के मकान पूर्णत ध्वशत हो गये थे। मौ० अहमद पुत्र मूहब्बे अहमद का मकान
आंशिक रुप से टूट गया तथा विस्फोट से तब्स्सुम पत्नी वाहिद, रुकसाना पत्नी रुकसार निवासीगण कल्याणपु, निरवत पत्नी हैसन्न नि० मो० कौआ टोला कस्बा सिरौली की मृत्यु हो गई थी तथा रहमान शाह पुत्र जोक अली, छोटी बेगम पत्नी रहमान शाह, फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । मौके पर SDRF फायर सर्विस, फील्ड यूनिट A.S चैक आदि ने आकर लापता बच्चों की तलाश कर बच्चों के शव बरामद किये गये थे । उक्त विस्फोटक पदार्थ रहमान शाह पुत्र जोक अली, वाहिद पुत्र रहमान शाह निवासी कल्याणपुर व नासिर, नाजिम, हैसनन, अहमद मियां, मोहम्मद मियां पुत्रगण मुन्ने शाह नि0 गण मौ0 कौआटोला कस्बा व थाना सिरौली अवैध रुप से बिना लाइसेंस भण्डारण व निर्माण करने के सम्बन्ध में इनके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज गुरूवार को अभियुक्त नासिर शाह पुत्र मुन्ने शाह निवासी मौ0 कौआटोला कस्बा सिरौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नासिर शाह उपरोक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक प्रमोद कुमार, उ0 नि0 विश्व प्रकाश सिंह, हे0 का0 वेदराम सिंह रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा