बरेली- आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन आज बी 3 ब्लॉक के गांव फरीदापुर इनायत खान के सरकारी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग लखनऊ से आये अधिकारी उदयभान जी द्वारा किया गया था, मुख्य अतिथि के रूप में बी 3 ब्लॉक अस्पताल के डॉक्टर आशीष गुप्ता जी रहे। डॉ आशीष ने कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब आजकल की जागरूक महिलाएं हैं महिला सशक्तीकरण का उदाहरण हैं आज पूरा देश आपके आगे बढ़ने की कुछ करने की इच्छाशक्ति का सम्मान कर रहा है अपने कुटुंब की तमाम जरूरतों के प्रति नज़रिया हो या फिऱ बच्चों की शिक्षा दीक्षा के प्रति आपकी ललक, सब हर प्रकार से देश को समाज को नई दिशा प्रदान कर रहा है। आपकी जागरूकता आज शहरों में ही नहीं बल्कि गांव गांव में एक नई क्रांति का अलख जगा रही है, स्वयं आगे बढिये और सबको बढाइये सरकार हर जगह आपके साथ खड़ी है। लखनऊ से आये उदयभान जी ने कहा कि आप सब इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हमें भी बहुत कुछ सीखा देती हैं हम तो बस आयोजक हैं आप की दूरदर्शिता यहां के बच्चों को कुछ नया व कुछ अलग करने की प्रेरणा देती हैं। युवानेत्री आरती गुप्ता ने बताया कि यहां के स्टॉल पर लगी चीज़ें यहां की महिलाओं ने स्वयं बनाई हैं गांव की महिलाएं अत्यंत मेहनती हैं इनमें आगे बढ़ चढ़ कर कुछ नया करने की भावना है, हम जब भी इनके साथ कुछ रूपरेखा बनाते हैं सभी सहयोग के लिये आतुर रहती हैं, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में भी इनकी भूमिका प्रसंशनीय है। रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण के संदेश का अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल को स्वच्छ रखना व जल को अमृत बनाएं रखना रहा, इस कार्यक्रम में आसपास के गांव की महिलाओं व सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। समूह की महिलाओं ने इसमें स्कूल के ड्रेस, साबुत अनाज़, शोपीस, गर्म कपड़े, जूट के पर्स इत्यादि के अपने स्टाल भी लगाए। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग से पूजा वर्मा, आरती गुप्ता व सखी समूह से मानसी पटेल का भी सहयोग रहा।