आंवला तहसील सभागार में एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 17, पुलिस की 18, विकास के नौ व अन्य छह शिकायतों सहित 50 शिकायतें हैं जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार रश्मि कुमारी, सीओ डॉ दीपशिखा, नायब तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। नसबंदी में मिले आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की। ग्राम सिसौना के निवासी शीला देवी ने बताया कि नसबंदी में आवासीय पट्टा मिला था जिस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है उसने विपक्षियों से जब कहा तो वह मारने पीटने झगड़ा करने पर आमादा हो गए और अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं। पीड़िता ने कब्जा हटवाने की मांग की। तो वही पुत्र की हत्या होने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपा क्षेत्र के गांव तिगरा खानपुर का निवासी पीड़ित पोथी राम ने बताया मेरा पुत्र चरण सिंह को 22 मार्च 2023 को सुबह करीब 7:00 बजे बरेली ले गया था गांव के अन्य लोग भी उसके साथ गए थे। उसी दिन रात्रि करीब 11:00 बजे बेहोशी की हालत में विपक्षी वापस घर लाया और मेरी पत्नी से कहा आप के पुत्र ने शराब पी रखी है और चला गया। पड़ोसियों की मदद से उसे आंवला के अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी परंतु कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा पुलिस का इंतजार भी कर दिया फिर बाद में दाह संस्कार भी कर दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा