बरेली/आँवला – खास मौके को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण करें।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद निवासी सौरव यादव एक किसान परिवार से हैं उनके पिता का नाम श्री ब्रह्मपाल सिंह एक किसान हैं|
सौरव यादव पिछले 1 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण मुहिम चला रहे हैं सौरव यादव कहते हैं किसी खास मौके को यादगार बनाने के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाएं सौरव यादव किसी जन्मदिन पार्टी में उपहार की जगह पौधा भेंट करते हैं सौरव यादव पिछले 1 वर्ष से हजारों पौधा रोपण करा चुके है|
पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं तथा पर्यावरण में ऑक्सीजन को जारी करते हैं एक अनुमान के मुताबिक एक पेड़ जितना समय जिंदा रहता है उसी अवधि में 1 टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है इसीलिए हम सभी को आने वाले कल को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए
सौरव यादव पिछले 1 वर्ष से सार्वजनिक स्थलों थाने सरकारी स्कूल आ गए हजारों की संख्या में पौधारोपण कर चुके हैं
सौरव यादव लंबे समय से पर्यावरण बचाने के लिए मुहिम चला रहे हैं किसान ब्रह्मपाल सिंह के बेटे सौरभ के परिवार में जब भी कोई आयोजन होता है तो बेटा में गिफ्ट के तौर पर पौधे वितरित किए जाते हैं सौरभ अब तक लगभग हजारों पौधे वितरित कर चुके हैं उनका कहना है कि किसी जन्मदिन पार्टी में महंगे गिफ्ट ना देकर पौधा भेंट करें और उसे उसके संरक्षण की जिम्मेदारी दें।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा