आंवला – गत दिनों आए मा० मुख्य सचिव, उ०प्र०शासन द्वारा दिनांक 15.07.2023 को तहसील व नगर पालिका परिषद,आँवला के भ्रमण के दौरान गुजरात के विकसित शहर कलोल की तर्ज पर नगर ऑवला को भी सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये गये थे। तथा मंडलायुक्त व नगर पालिका अध्यक्ष को निर्देशित किया गया था । तथा मुख्य सचिव के द्वारा कहां गया कि एक जिला स्तर पर समिति बनाकर गुजरात के कलोल शहर भेजने को कहा गया था। इस कारण कुछ समय पश्चात नगर अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली के द्वारा मंडलायुक्त से भेट कर उक्त निर्देशो के बारे मे अवगत कराया ।
उक्त निर्देशों के क्रम में कलोल शहर में कराये गये विकास कार्यों के अध्ययन हेतु जनपद
स्तर से एक समिति का गठन किया गया । समिति का गठन एडीएम बरेली के अध्यक्षता में किया गया । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को शामिल किया गया। गठित समिति गुजरात स्थित कलोल शहर पहुंचकर इफ्को महाप्रबन्धक/अथॉरिटी कलोल से सम्पर्क स्थापित कर वहां कराये गये विकास कार्यों के अध्ययन उपरान्त कलोल की तर्ज पर ऑवला नगर को भी सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये मीटिंग कर सहयोग की मांग करेगी । इस कारण गठित समिति की उक्त सम्बंध मे विचार विमर्श कर सम्पूर्ण कार्य योजना वनाने के लिये 30.10.2023 को एडीएम बरेली के कार्यालय मे बैठक की जायेगी। बैठक कर समिति द्वारा कलोल शहर जाने के लिए समय को भी निर्धारित किया जायेगा ।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा