आँवला – क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं लोकनिर्माण। विभाग के अफसरों की कथित लापरवाही के कारण इलाके के प्रमुख तथा संपर्क मार्ग मरम्मत के अभाव में इस कदर गड्डों में तब्दील हो चुके हैं कि जन जोखिम में डालकर यात्रा करना यात्रियों की आदत में शुमार हो गया है ।सब कुछ जान बूझकर पब्लिक से चुने सांसद विधायक जिम्मेदार अफसर आमजनो की इस अहम समस्या की ओर से आंखे बंद किये हुए हैं ।जिससे इलाके की जनता में जवर्दस्त रोश बना हुआ है ।उनका कहना है कि एक ओर स्वयं मुख्यमंत्री योगी जी ।शारदीय नवरात्रि तक प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने की बात कर रहे हैं और इस इलाके से तमाम छोटी बड़ी सड़कें अपना वजूद ही खो चुकी हैं ।इलाके को तहसील कार्यालय आँवला को जोड़ने वाला सिरौली आँवला मार्ग 4 साल पहले सपा सरकार में बना ।था जो गुड़बत्ता के अभाव में बनने के बाद से ही टूटना शुरू हो गया और अब 30 किमी0 लंबा मार्ग इस कदर जर्जर हालत में है कि इस पर आधे घंटे का सफर दो घंटे में तय होता उसपर भी आमजनो की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं ।इसी तरह सिरौली को बिसौली से जोड़ने वाला 30 किमी0 लंबा मार्ग सिरौली से रपटा अरिल नदी तक जो बरेली की सीमा में आता है पूरा ही मरम्मत के अभाव में बजूद ही खो चुका है इसकी ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर चलने लायक मिट्टी से गड्डे भरवाकर मरम्मत कराई लेकिन लोकनिर्माण विभाग के अफसरों तथा नेताओं ने कभी ध्यान नहीं दिया ।इस मार्ग से जुड़े ग्राम लिलोर,विशनपुरी, खुर्द,ब्योधन,सुनरसी, के ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के बक्त विधायक, सांसद ने इस पूरे मार्ग के नवीनीकरण कराने के वायदे किये थे ,लेकिन जितने के बाद सब कुछ भूल गए ।अब लोगों को बिसौली 20 किमी0 की जगह 80 किमी0 आंवला घूमकर अपडौन करना पड़ता हैं ।इसी तरह हरदासपुर से सीधा शिवपुरी रामगंगा घाट को जोड़ने वाला मार्ग सालो से नवीनीकरण के लिए तरस रहा है उसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इस मार्ग पर दर्जन भर गांवों के जुड़ने के अलावा हजारों लोग रोजाना आवागमन करते है ।इस मार्ग की मरम्मत के लिए रम्पुरा भोपत नगर के प्रधान जमाल भाई ने अनगिनत बार अफसर नेताओं से आग्रह कर चुके है ।फिलहाल इलाके के लोगों ने नेताओ का आसरा छोड़ अब जिलाधिकारी से गड्डा मुक्त अभियान के तहत सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है । रिपोर्टर – परशुराम वर्मा