बरेली – आँवला विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी ने जनसंपर्क के दौरान सुनी लोगो की समस्याएं

आँवला – आँवला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलीगंज में भीम आर्मी की बैठक हुई। जिसमें भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अजय प्रधान जी,जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह बाल्मीकि जी,मंडल महासचिव अतुल बाल्मीकि जी,विकास बाल्मीकि जी,जिला महासचिव सय्यद आजम अली जी,और आंवला विधानसभा अध्यक्ष शुभम भारती जी और भीम आर्मी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। भीम आर्मी की बैठक के दौरान ग्राम अलीगंज में भीम आर्मी ने पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना। लोगो ने बताया कि अलीगंज के अम्बेडकर पार्क के आस पास बहुत ही ज्यादा गंदगी रहती है और कुछ लोगो ने ये भी बताया कि विकास के नाम पर मोहल्ले में कोई भी कार्य नहीं हुआ है।लोगो ने ये भी बताया कि अलीगंज के फाटक मोहल्ले में पक्की गली ना बनने से लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गलियों में बहुत ही ज्यादा गंदगी होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।फाटक मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान पति शाकिर खा से गली पक्की कराने को कहा था। पर उन्होंने भी नहीं सुना।उसके बाद मोहल्ले वालों सचिव साहब से भी शिकायत की थी लेकिन सचिव साहब ने भी झूटा आश्वासन देकर भगा दिया। इस मौके पर मोहल्ले के महेश सागर, अरविंद कुमार,रामनिवास शर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद मिश्रा,तुला राम दिवाकर ,वीरपाल दिवाकर ,मोहन यादव, वीरेंद्र सिंह,जयवीर सिंह,ओमप्रकाश दिवाकर,पंकज सिंह,चौधरी हरपाल सिंह, झांजान यादव,रामपाल सिंह,फतेह बहादुर सागर, कुवारपल सागर,जमुना प्रसाद सागर,सुनीता देवी,प्रभा देवी,पोषकी लाल,सुनीता देवी आदि तमाम लोगों ने शिकायत की थी। भीम आर्मी ने मोहल्ले के लोगों के साथ सभी गलियों मुयाना किया और ग्राम सचिव से बात की। भीम आर्मी ने लोगो को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ है।और हर तरीके से उनकी मदद कि जाएगी।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ