बरेली – आँवल- यूपी में किसान बिल के समर्थन में आँवला विधायक और सांसद ने की प्रेसकॉम्फ्रेन्स

आँवलाः किसान बिल के समर्थन में भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भाजपा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है विपक्षी वौखला गए है तथा भाजपा जनप्रिय नीतियों को भोले भाले किसानों के बीच गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहें है जो दल विरोध कर रहे है वह सरकार के साथ-साथ किसान विरोधी भी ह ैअब तक किसान बंधन में था मंडी शुल्क देना पडता था अब किसान इससे मुक्त है वह अपना अनाज देश के किसी भी राज्य व जिले में बेच सकता है हमारी सरकार की एक ही नीति है एक राष्ट्र एक नीति हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करना चाहता है इसी उद्देश्य से यह बिल संसद में पास हुआ है अब किसान आत्मनिर्भर होगा।

एक सवाल के जबाब में श्री कश्यप ने कहा कि हरसिमरत कौर का मंत्री मंडल से इस्तीफा इस कारण हुआ कि उनकी पार्टी व उनको लोगों को मंडी पर कब्जा है तथा व आढत चालने का काम करते है वह किसानों को बंधक बनाए रखना चाहते है मोदी जी की नीति व नियत पूरी तरह से स्पष्ट व साफ है। हमारी पार्टी किसी के दबाब में आने वाली नहीं है।

पंजाब सहित जिन राज्यों में विपक्षी दल इसका विरोध कर रहें है उनकी बिचैलियागिरी बंद हो जाएगी तथा उनकी आमदनी बंद हो जाएगी इसलिए वह कांग्रेस सहित इस बिल का विरोध कर रहे है जबकि यह किसानों के हित में है।


प्रेसवार्ता में विधायक धर्मपाल ने कहा कि विरोधी दल किसानों को गुमराह कर रहे है सरकार एमएसपी बंद करने नहीं जा रही है क्योंकि सरकार गरीबों के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों के द्वारा राशन उपलब्ध करा रही है जिनको समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा तथा गरीब जनता में इसको सस्ते दर पर बांटा जाएगा अब किसान किसी का गुलाम नहीं है यह बिल पूर्णतया किसान के हित में है हमारी पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक सांसद सभी किसानों के बीच जा जाकर उनको इसके लाभों के बारे में जानकारी दे रहे है। विपक्षी मुद्दा विहिन हो चुके है। यहां पर जिलाध्यक्ष वीरंिसंह पाल, चेयरमैन संजीव सक्सेना, यशवंत सिंह, रामनिवास मौर्य सुधीश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।