आँवला तहसील क्षेत्र में आए दिन कैंसर से सैकड़ों की तादात में मौतें हो रही हैं पर इस तरफ स्वास्थ्य विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है सबसे ज्यादा बुरा हाल कैंसर की बीमारी को लेकर आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर क्षेत्र का है आज भी ब्लाक रामनगर क्षेत्र के गांव हरदासपुर, जंगबाजपुर , केसरपुर , पिपरिया वीरपुर व्योधनखुर्द आदि गांव में कैंसर से पीड़ित मरीज है जो कि अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं हाल ही में कैंसर से हुई केसरपुर में दो मौतें (1) प्रधान पति यासीन बेग (2) नंदराम सागर
पिपरिया वीरपुर में 6 दिन पूर्व नत्थू देवी पति केदारी लोधी की भी कैंसर से ही मृत्यु हुई है अगर स्वास्थ्य विभाग इसी तरह आंखें मूंदे बैठा रहा तो हालात काबू में नहीं रहेंगे हाल ही में कैंसर से पिड़ित मरीजों की संख्या काफी है। जैसे रामनगर ब्लाक के गांव हरदासपुर में 2 मरीज हैं नवाब जान पुत्र नवीजान खाँ , यावर बेग पुत्र कसीम बेग , चकरपुर गही में कुमर पाल यादव पुत्र भोले सिंह यादव , केसरपुर में मेराज पत्नी रफीक खाँ , शवनम पत्नी राशिद खाँ आदि हैं। जो कि यह कैंसर से बुरी तरह जूझ रहे हैं।