बरेली-ठंड से कांपते लोगो को सहारा बनने के लिए आगे आए लोगो मे अमन कमेटी ने भी अपनी पहल शुरू कर दी है।आज अमन कमेटी ने ठंड के इस शीत लहर युक्त मौसम में जरूरतमन्दो में 150 कम्बल बांट कर उन्हें ठंड से राहत दिलाई
बरेली- अमन कमेटी ने ठंड से ठिठुरते जरूरतमन्दो को बांटे लिहाफ
