बरेली-ऑल इंडिया एक्सन कमेटी ने प्रशासन को ज्ञापन में बताए मुख्य विन्दु

बरेली- कोरोना महामारी के दौरान जनता और पुलिस-प्रशासन के बीच तालमेल से ही अब तक व्यवस्था बनी रह सकी है। अब 1 अगस्त को ईद-उल-अज़हा होगी यानि 1 से 3 अगस्त तक कुर्बानी के दिन होंगे। ईद के पहले दो दिनों में वीकेंड लॉकडाउन पड़ रहा है, इसलिए शासन-प्रशासन को सभी जरूरी इंतजाम पहले से ही कर लेना चाहिए ताकि लोगों को कुर्बानी में कोई परेशानी न हो और कानून व्यवस्था भी बनी रहे। इस संबंध में ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आर.ए.सी,) आपका ध्यान निम्न बिंदुओं की ओर दिलाना चाहती है –
पशु बाजारों की व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
सुरक्षा के उचित प्रबंध
कुर्बानी करने वालों की सुरक्षा
गोश्त बांटने की सुविधा
कुर्बानी के बाद सफाई व्यवस्था