बरेली – अलीगंज कस्बे में गन्दगी भरी गली बीमारियों को दे रही दवात

आँवला – अक्सर आपने देखा होगा की प्रधानमंत्री अधिकारी और नेता भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का कार्य करते रहते है और गन्दगी के कारण बीमारियों के बारे मे भी वाताते है लेकिन अलीगंज के फाटक मोहल्ले में हकीकत कुछ और ही कहती है यहां लोगो का घर से निकलना बहुत ही दुःख दाई बन गया है मोहल्ले में गली पक्की ना बनने पर गली में पानी भरा रहता और हमेशा कीचड़ रहेती है जिससे मोहल्ले बालो को निकलने वैठने मे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर मोहल्लों बालो ने ग्राम प्रधान पति शाकिर खा से सिकायत की मगर प्रधान पति ने सुन कर अनसुना कर दिया और आश्वाशन दे दिया उसके बाद मोहल्ले के लोगो ने ग्रामसचिव प्रेमपाल से भी शिकायत की मगर सचिव ने भी झूटा आश्वासन दे दिया।मोहल्ले की गली पक्की ना होने के कारण लोग बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे।और समय समय पर गन्दगी के कारण लोग बीमार भी हो जाते है जबकि इस गली में 50 परिवार है शिकायत कर्ता। रामनिवास शर्मा और शुभम भरती ने बताया कि ये गली 2 सालो से कार्य योजना में है जबकि गली में आज तक किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ है।
शिकायतकर्ता
रामनिवास शर्मा ,वीरपाल दिवाकर , कुवरपाल सिंह ,रामपाल सिंह,फतेह बहादुर,शुभम भारती,सुरेश श्रीवास्तव ,वीरेंद्र सिंह ,जयवीर सिंह,ओमप्रकाश दिवाकर,पंकज सिंह, चौधरी हरपाल सिंह, झांजन सिंह,मानसिंह ,सोनू शर्मा, पोसाकी लाल, सुनीता देवी,प्रभा देवी,जमुना प्रशाद आदि।।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा