अलीगंज बिजली घर पर लगी पुरानी मशीनों तथा आवला अलीगंज के मध्य पुरानी जर्जर हाई टेंशन लाइन बदलवाने सभी 84 गांव को बिना भेदभाव के सरकारी शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई देने की मांग को लेकर ह ठ योगी बाबा विजय देवनाथ के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण मंगलवार की दोपहर से अली गंज बिजली उप केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान के लिए चीफ इंजीनियर बरेली को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे इसी बीच बृहस्पतिवार की दोपहर आवला बिजली घर से अलीगंज बिजली घर पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे इंजीनियर रामदास ने हठयोगी विजय देवनाथ से वार्ता की और उन्हें बरेली चलने को मना लिया शाम साडे पांच बजे बाबा विजय देवनाथ और सुरेश राणा अवधेश यादव महेंद्र कुमार यादव आदि चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा से मिले और उन्हें 6 सूची ज्ञापन दिया जिसमें अलीगंज बिजली घर पर पुरानी मशीनों तथाआवला अलीगंज के मध्य नई बिजली लाइन डलवाने एक साथ सभी फीड रो की बिजली व्यवस्था सुचारू करने बे हटा बुजुर्ग में नई बिजली लाइन डलवाने के साथ बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा 68 लोगों पर दर्ज कराए गए मुकदमे को तत्काल निरस्त क राने की मांग की गई बाबा विजय देवनाथ बताया कि चीफ इंजीनियर ने उनकी मांगों का शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया है जिस कारण उन्होंने आज तीसरे दिन शाम सा त बजे बरेली से अलीगंज बिजली घर पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे बाबा विजय देव नाथ ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा कर धरना प्रदर्शन समाप्त क रा दिया।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा