बरेली – अलीगंज थाना क्षेत्र की बजार में पटाखों को लेकर हुआ विवाद थानाध्यक्ष व युवा नेता यशवंत सिंह में हुई कहा सुनी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा

आँवला – अलीगंज क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में बीते दिन शनिवार को घनी बस्ती लगने वाली पुरानी बाजार में गैस दुकानदारों के समीप हाईकोर्ट प्रशासन शासन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना लाइसेंस के दबंग व्यापारियों ने धमाकेदार पटाखों की दुकानें लगाकर बेचने लगे किसी मुखबिर की सूचना पर मौके पर अलीगंज पुलिस ने मना किया तो दबंग दुकानदार दुकानें लगाने को भीड़ गए पुलिस ने मना करने पर दुकानदारों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के पुत्र यशवंत सिंह को बुला लिया तभी मौके पर पुलिस प्रशासन से विधायक पुत्र की कहासुनी होने लगी उन्होंने कहा यही पटाखों की दुकानें लगें गी तभी हल्का दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव ने थाना अध्यक्ष रवि करन सिंह को बुला लिया तभी विधायक पुत्र से वार्ता करने के बाद कुछ दुकानें खाली स्थान पर लगवा दी बाकी दबंग दुकानदार होमगार्ड कंपनी कमांडर शैलेंद्र कुमार और उसका बेटा प्रियांशु और भाई प्रवीन नेदुकान को नहीं हटाया और उसी स्थान पर पटाखों को बेचा और शाम को बाजार से गुजर रहे एक पत्रकार से अभद्रता से बात करने लगा और उसे सरकार की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा और पत्रकारसमाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा सत्ता के दबाव में हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस नाकाम थाना अध्यक्ष रवि करन सिंह ने बताया बाजार में पटाखों की दुकानों को लेकर विवाद हुआ था विधायक के बेटे से वार्ता के बाद दुकाने खाली स्थान पर लगवा दी।