बरेली/आंवला – बिजली घर पर बाबा विजयदेव नाथ के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि आज प्रदर्शनकारियों की संख्या भी तकरीबन दौ सौ से ज्यादा ही रही। धरना में शामिल होने आए लोगों ने बुधवार को बिजलीघर में ही अपने खाने-पीने का इंतजाम भी कर लिया। लोग खाना बनाने के लिए सिलेंडर, बर्तन आदि साथ ले गए। क्षेत्र में दो दिन बिजली गुल होने के बाद भी विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी बिजली घर पर नहीं पहुंचा।
विजयदेव नाथ का कहना है कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता। उन्होंने एसडीओ आंवला और जेई अलीगंज से बात करने से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि बरेली बिजली घर के चीफ इंजीनियर मौके पर आएं और उनकी मांगों को सुनकर समस्या का समाधान कराएं।
धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बेहटा बुजुर्ग, सिसौना, बीबनी, बचेरा, अलीगंज, सूदनपुर, गुजरहाई, धनेती खरगपुर, मटियार, गैनी, शिवनगर आदि गांवों से करीब दो से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे। धरना में शामिल होने बिजली घर पहुंचे छोटेलाल दिवाकर का कहना है कि बिजली घर की दशा बेहद खराब है। जब तक मशीनों को नहीं बदला जाएगा तब तक उपभोक्ताओं को बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल सकेगी। समस्या का समाधान किया जाए इसलिए हम सूदनपुर, गुजरहाई, मील आदि गांवों से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर 30 लोगों के साथ आए हैं। प्रदर्शनकारियों को खाने पीने की समस्या न हो इसलिए उसका भी इंतजाम हमने कर लिया है। बरसात से बचने के लिए त्रिपाल डालकर शांति पूर्वक तरीके से धरना दे रहे हैं। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा