बरेली – नगर पंचायत सिरौली में एआईएमआईएम का प्रत्याशी मजबूती के साथ उभरा l

आँवला – सिरौली नगर पंचायत में अब तक अन्य प्रत्याशी अपने अपने कर्त्तव्य दिखा रहे थे परन्तु मजलिस के प्रत्याशी सैयद शाह आलम दिन व रात जनता की परेशानियों को हल करने में लगे रहेl अन्य पार्टियों के प्रत्याशी यही सोचकर खुश होते रहे कि सैयद शाह आलम तो वोट मांग ही नहीं रहे हैं हमारे लिए मौका अच्छा है लेकिन सैयद शाह आलम का मानना रहा है कि वोट मांगने से पहले ज़रूरतमंदों के काम आना ज़रूरी है l सैयद शाह आलम की इसी ख़ास वजह ने जनता के दिलों में एक ख़ास जगह बना लीl अभी हाल ही में एक प्रत्याशी ने अपने प्रदेश के नेताओं को बुलाकर एक छोटे से चौक में सभा की थी जिसमें पूरे कस्वे से इकट्ठे होने के बाद जितने लोग उसकी सभा में पहुंचे थे उससे कई गुना ज़्यादा लोग सैयद शाह आलम की सभा में पहुंच गए और नराये तकबीर व नाराये रिसालत से महफिले मजलिश गूँज उठीl सैयद शाह आलम ने सैकड़ो मुद्दों से जनता को निजात दिलाने की बात कहते हुए चेयरमेन बनने के बाद किसानों को दो महीने के अन्दर अन्दर आवारा पशुओं से निजात दिलाने का वायदा कियाl जनता के मुताबिक सैयद शाह आलम जो कहते हैं वह करते ज़रूर हैं फिर चाहे मुद्दा कितना भी बड़ा क्यों न हो l कस्वे के माहौल के मुताबिक सैयद शाह आलम सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर कर आये हैं l

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा