बरेली-:-आंवला के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टर कोरोना काल में ग्रामीण जनता को लूट रहे हैं. एक एक गांव में दस से बीस तक झोलाछाप डाक्टर फर्जी तरीका से काट रहे हैं गरीबों की जेब. व्लाक रामनगर का भी यही हाल है कुछ दिन सीखने के बाद खोलकर वैठ जाते है दुकान. गरीब जनता के साथ कर रहे हैं खिलवाड .स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी है लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने निर्देश दिये थे कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे झोलाछाप डाक्टरों की लिस्ट तैयार कर उन पर विधिक कार्रवाई की जाए, लेकिन लगता है स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से यह कार्य फल फूल रहा है. अधिकारी अनजान बने हुए हैं ,समय रहते कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो कोई भी बडा हादसा कंही भी हो सकता है.