मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सतुइया खास में खेल-खेल में हुए बच्चों के झगड़े के बीच में बड़ों ने कूदकर मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दलित बिरादरी के लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम सतुइया खास गांव में कुछ बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते वक्त गाली गलौज- मारपीट हो गई थी। उस वक्त तो गांव के पूर्व प्रधान मुनेंद्र सिंह, वेदराम सिंह, कल्याण सिंह उर्फ कल्लू, डॉ मुदित प्रताप सिंह, जगतपाल सिंह, उमेश सिंह, सूरज पाल सिंह, पप्पू जाटव, रामवीर हरिजन, सतीश सिंह, सुधीर सिंह, जोगिंदर सिंह आदि गांव के प्रमुख समाजसेवी, संभ्रांत लोगों ने बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कर घर भेज दिया था। लेकिन रात में कुछ लोग योजना बनाकर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों, से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में एक पक्ष के सुमित पुत्र वीरेंद्र सागर, सोनू-मनोज पुत्रगण राजाराम, यशपाल-कपिल पुत्रगण रामपाल सागर और सूरज पाल पुत्र चेतराम घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के वीरेंद्र सागर की तहरीर के आधार पर गांव के ही रोमिंग पुत्र नरेंद्र सिंह, सूरज पाल पुत्र ढाकन सिंह, विपिन पुत्र सिंह, सुमित-सोनू पुत्रगण देश पाल, राहुल पुत्र राकेश, विनोद , पुत्र जनडैल, सुमित उर्फ बुद्धा पुत्र खंजन लाल और अर्पित पुत्र राजू के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घायलों को इलाज और मेडिकल के लिए खरिका सीएचसी अस्पताल भेजा दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने गांव में किसी प्रकार की अप्रिय और अनहोनी घटना को रोकने के लिए एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा