बरेली :गैंगस्टर की चल अंचल सम्पति पर प्रशासन का बुलडोजर,चस्पा किया नोटिस

माफिया सुखदेव के भाइयो की भी संपत्ति शामिल थी अब अपराध माफिया गैंगस्टर सुखदेव पुत्र रतन लाल शहर बहेडी महादेव पुरम कॉलोनी में स्थित दो मंजिला मकान जो अपराध कारित अर्जित धन से बनाया गया है यह मकान माफिया सुखदेव के नाम होना पाया गया है इस मकान की कीमत 50 लाख रुपये है  माफिया सुखदेव पुत्र रतन लाल कुख्यात है जो एक माफिया गैंग का संचालन कर अपराध कारित अर्जित धन से करोड़ो रुपयो की बेशकीमती संपत्तिया अर्जित करते चला जा रहा है और थाना शेरगढ में हत्या समेत 7 मुकद्दमे गम्भीर धाराओं  में दर्ज है सुखदेव व गैंग के विरुद्ध एसएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने शेरगढ थाना छेत्र के ग्राम मोहम्मद पुर निवासी अपराध माफिया व हिस्ट्रीशीटर सुखदेव का 50 लाख रुपये का बेशक़ीमती शहर बहेडी में स्थित दो मंजिला मकान आज दिनांक 18/10/2022 दिन मंगलवार को थाना शीशगढ़ व थाना शेरगढ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर सीओ बहेड़ी दीप सीखा व तहसीलदार बहेडी ,कोतवाल बहेड़ी की मैजूदगी में गैंगस्टर सुखदेव का  का अपराध कारित धन से  50 लाख के मकान को राज्य सरकार के पक्ष में  जब्त किया   गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के वाद की सुनबाई कर इस अबैध संपत्ति को जब्त करने का आदेश   ज़िलाधिकारी महोदय बरेली ने दिया है   माफिया सुखदेव पुत्र रतन लाल ने अपराध कारित धन से अर्जित व सरकारी ,जमीन ,तालाबो की जमीन ,खलियानों की जमीन गरीबो की निजी जमीनों पर गुंडागर्दी से अबैध कब्ज़ा करके अर्जित धन से लगभग 2 करोड़ की अपराध से अर्जित अबैध संपत्ति पर  माफिया सुखदेव ने आयकर रिटर्न भी नही भरा था और टैक्स की चोरी करते हुये कृषि भूमि समेत अन्य संपत्तिया अपराध कारित धन से खरीदता रहा और टैक्स की चोरी करता रहा जब्त की हुई संपत्ति का प्रशासक उपजिलाधिकारी बहेड़ी को बनाया गया 

एसएसपी बरेली :- जो भी अपराध कारित करके धन अर्जित करेगा वह संपत्तिया जांच कर राज्य सरकार के पक्ष में जब्त होती रहेंगी जांच जारी है माफिया सुखदेव आपराधिक गैंग का संचालन कर अपराध कारित कर रहा था गैंग के सदस्यों की जांच जारी है जांच में अगर अबैध संपत्ति पाई जाती है तो उसे भी जब्त किया जायेगा