बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के एडीजी अवनीश चंद्र ने आज कई थानों का भ्रमण किया और व्यवस्थाएं पर कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में थाना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सभी थानों में थाना प्रभारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना गया और उसका निवारण किया गया। बरेली के कई थानों में थाना दिवस के मौके पर कई समस्याओं को बातचीत करके सुलझाया गया तो कहीं मुकदमा दर्ज किया गया आज बरेली के कोतवाली में भी 2 घरेलू मामले पर क्षेत्राधिकारी प्रथम जितेंद्र नागर और कोतवाल पंकज पंत के माध्यम से मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।
अविनाश चन्द्र एडीजी बरेली जोन , बरेली द्वारा माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर जनपद बरेली के थाना इज्ज्तनगर व भोजीपुरा का भ्रमण किया गया द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना इज्जतनगर व भोजीपुरा में जनता की समस्याओं को सुना गया व प्राप्त सभी समस्याओं का आज ही निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त एडीजी के माध्यम से थाने पर बनाये गये हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।
एडीजी द्वारा थाना दिवस के सम्बन्ध में समय – समय पर निर्गत शासनादेश तथा परिपत्र एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा दिनॉक 18.09.2020 को निर्गत कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत थाना दिवस के सम्बंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।