बरेली – कस्बा शीशगढ़ में धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोपी गिरफ्तार, भगवान श्रीराम पर की थी विवादित टिप्पणी पुलिस ने आरोपी सहित 32 को भेजा जेल।

शीशगढ़ कस्बे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस मामले में पुलिस 18 अगस्त से अब तक 4 किशोरों समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वहीं बाकी के आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही कस्बे में पुलिस फोर्स की तैनाती से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है। जिससे किसी भी तरह से तनाव की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो सके।
दुकान1
यही वजह है कस्बे में शांतिपूर्ण माहौल के बीच आज पूरा बाजार खुला, लेकिन दुकानों पर ग्राहक जरूर कम पहुंचे। वहीं इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि कस्बे में हुए धार्मिक विवाद के चलते ग्रामीण इलाके के लोग डरे हुए हैं, जिसके चलते उन्होंने किसी भी वस्तु के लिए कस्बे की तरफ रुख नहीं किया है, यही वजह है बाजार से ग्राहक गायब रहे। जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ रहा है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा