बरेली – बिशारतगंज स्टेशन के पास चूडी के खोके मे आग लगाकर आरोपी हुऐ फारार।

आँवला – बिशारतगंज स्टेशन के पास एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने चूडी के खोके मे कल रात आग लगने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया जिसकी किमत लगभग तीन लाख रुपये थी वार्ड नं 10के निवासी आकिल सिद्दीक़ी पुत्र हबीब सिद्दीकी ने बताया मेरे भाई चमन सिद्दीकी का स्टेशन रोड पर चूडी का खोका है मुझे पूरा यकीन है कि मेरे भाई के खोके मे गुलजार हुसैन और उसके भाई आफाक हुसैन व दो अन्य अज्ञात लोगों ने ही आग लगाई है इससे पहले भी 14मार्च2021 दिन रविवार को समय रात के 8.35 पर गुलजार और आफाक आऐ थे और चमन को जान माल के नुकसान की धमकी देने लगे थे दोनों ने काहा की अगर तुने मुकदमें मे गवाही दी तो तेरे भाई को बिशातरगज से ही भागा देगे उस समय खोके पर मौजूद नदीम अल्वी निवासी बिशातरगज ने दोनों के बीच हो रहे वाद विवाद को शांत करा दिया आकिल ने बताया कि यह दोनों दंवग किस्म के है इन पर थाना बिशातरगज मे कई मुकदमें दर्ज है (इन लोगों से हमारी पुरानी रंजिश चल रही हैं यह लोग गलत प्रवृत्ति के है खुद आग लागाई होगी पैसा बसूलने के लिए घटना स्थल के आसपास कैमरे लगे हुऐ है जाचं मे सब स्थिति साफ हो जाऐगी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा