बरेली/यूपी : पिछले दिनों शहर में चर्चित हुए केस जिसमें बिशप कॉनराड स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका रोली खुराना ने अपनी कक्षा के एक बच्चें को डांट दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसके माता पिता ( चर्च पादरी फिरोज व एकता दयाल) ने चलती क्लास में घुसकर रोली खुराना के साथ मारपीट की थी, हालांकि इसके बाद उन दोनों को जेल हो गयी थी, पर अब वो ज़मानत पर बाहर हैं। अपनी मानसिक पीड़ा को ध्यान में रखते हुए अब रोली खुराना ने बिशप स्कूल से इस्तीफा दे दिया। जिसे स्कूल प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। रोली खुराना का कहना है कि मैं इस स्कूल में पिछले 18 साल से शिक्षण कार्य कर रही हूं पर अब इस स्कूल में काम करने का कोई औचित्य नहीं है शिक्षण मेरा प्रिय कार्य है पर अब इसे मैं कहीं और संचालित करूंगी जहां एक शिक्षक का आदर सम्मान न हो और उसे अपने हक़ की लड़ाई स्वयं ही लड़नी पड़े ऐसी जगह से मैं स्वयं को अलग कर रहीं हूँ अनेको और विद्यार्थीयों को शिक्षित करने का कार्य अनवरत चलता रहेगा।