बरेली – जंगली सुअर के हमले से युवक बुरी तरह हुआ घायल।

आँवला – नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला का है जहां मोहल्ला के रहने वाले जगदीश पुत्र मुनीम सुबह 4:00 बजे अपने खेत को देखने के लिए निकला अंधेरा होने के कारण जंगली सूअर जगदीश देख नहीं पाया जंगली सूअर धान के खेत में छिपा बैठा था जैसे ही जगदीश सूअर के करीब पहुंचा तभी उसने जगदीश पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे जगदीश बुरी तरह घायल होकर खेत में गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं सीधे हाथ की तीन उंगलियां जख्मी है आनन-फानन में जगदीश ने फोन अपने घर पर किया घटना की जानकारी घर वालों को मिलते ही घरवाले खेतों की ओर दौड़ पड़े, घर वालों ने जाकर जगदीश को उठाया, उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर द्वारा उसके सिर में 26 टांके आए हैं आपको बताते चलें कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण जंगली जानवरों का रुख सिरौली की ओर हो गया है जिससे किसानों की हरी-भरी फसलें चौपट हो रही है जगदीश पर हमले के बाद अब सभी किसान दहशत में हैं अब किसानों को खेतों पर जाते हुए डर लग रहा है पीड़ित
जगदीश के घर वालों ने वन विभाग से जंगली सूअरों को पकड़वाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा